भूमंडलीकरण से भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव
व्यापार एवं उद्योगों के देश से बाहर बढ़ने और अधिक मात्रा में फैल जाने से भारतीय देश की अर्थव्यवस्था पर विशेष रूप से प्रभाव पड़ा है जैसे कि; दवाइयां, पेट्रोलियम एवं अन्य उत्पादन उद्योगों में भारी मात्रा में विदेशी निवेश करती हैं। विदेशी प्रत्यक्ष निवेश ने भारतीय अर्थव्यवस्था को काफी बढ़ावा दिया है।
भूमंडलीकरण से भारतीय अर्थव्यवस्था में फायदे यह हुए हैं कि कई विदेशी कंपनियों ने भारत में अपने उद्योग स्थापित किए हैं। विशेष रुप से दवाइयां और पेट्रोलियम उद्योग और रासायनिक क्षेत्रों में। खासकर इसने देश के कई लोगों को नौकरियां देने में सहायता की है और इससे देश की गरीबी और बेरोजगारी के स्तन में काफी सुधार किया है। साथ ही यह विदेशी कंपनियां अपने साथ विकसित तकनीक लाई है जिससे भारतीय उद्योगों को काफी उच्च स्तर की तकनीक मिली है, जो कि उत्पादन में बहुत सुविधाजनक हो जाती हैं।