कृषि विधेयक 2020 क्या है?
कुछ ही दिन पहले, भारत की संसद के दोनों सदनों में तीन कृषि संशोधन संबंधित विधेयक पारित किए गए। यह तीनों कृषि विधेयक बिल जिसे मीडिया में संक्षिप्त रूप में फार्म बिल का जा रहा है। इन तीनों बिल को राज्यसभा में पारित किया गया और जब ये बिल पारित किए गए थे उस समय इस पर बहुत विवाद और हंगामा हुआ था। यह तीनों ही कृषि बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुके हैं, लेकिन इन बिल पर अभी राष्ट्रपति की मोहर नहीं लगी है। यह तीनों ही बिल पहले सरकारी नियम रूप से जून महीने में लाए गए थे। उस समय भी थोड़ा बहुत विरोध हुआ था लेकिन जो बड़े स्तर पर विरोध है वह सितंबर के महीने में शुरू हुआ क्योंकि संसद का सत्र चालू हो गया था और सरकार ने अपनी मंशा जताई कि ये तीनों ही नियम बिल के रूप में जारी किए जाएंगे। जिसके खिलाफ विरोध सबसे ज्यादा पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में हो रहा है।
हम बात करते हैं कि इन कृषि विधेयक का इतना विरोध क्यों हो रहा है। सबसे पहले हम यह तीन कृषि बिल जान लेते हैं।